

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के चुनावों में बीजेपी की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया की जीत हुई है। जीत के बाद संयुक्ता ने सीएम योगी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त किया और अपनी जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को दिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के चुनावों में बीजेपी की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया की जीत हुई है। जीत के बाद संयुक्ता ने सीएम योगी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त किया और अपनी जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को दिया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कई राउंड की मतगणना के बाद शुक्रवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया को विजेता घोषित किया गया है। संयुक्ता भाटिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा महापौर प्रत्याशी मीरा वर्धन को 1 लाख के करीब मतों से हराया है। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।
जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संयुक्ता भाटिया ने कहा कि राजधानी लखनऊ में जलभराव, टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम जैसी कई समस्याएं हैं, उन्हें वह दूर करने का प्रयास करेंगी और कोशिश करेंगे कि लखनऊ को जल्द ही स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले।
इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई भाजपा के दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त किया और अपनी जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को दिया। उन्होंने कहा कि मेरी जीत महिलाओं की जीत है और मेरी जीत से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
No related posts found.