Uttar Pradesh: लखनऊ के लिवाना होटल में भीषण आग, चार लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना में सोमवार को सुबह आग लग गई। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों को होटल से बाहर निकाला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

लखनऊ के लिवाना होटल में लगी आग
लखनऊ के लिवाना होटल में लगी आग


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना में सोमवार को सुबह आग लग गई। होटले के अंदर कई गेस्ट मौजूद है। आग के कारण अब तक एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। झुलसे 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: यूपी के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक रहे कमाल यूसुफ मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

 

होटल में दूसरी और तीसरी मंजिल पर कई लोगों के फंसे होने और कुछ लोगों के झुलसने की खबर है। अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया। 9 लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में महिला से बदसलूकी करने वाला दरोगा निलंबित

फायर ब्रिगेड, पुलिस, प्रशासन की टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इनमें से कुछ लोगों के घायल होने पर इन्हें इलाज के लिये तत्काल सिविल अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार शहर के मुख्य बाजार हजरतगंज थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित होटल लिवाना में सुबह के समय लगी आग।

पुलिस ने इस घटना में हताहतों की संख्या बताने से फिलहाल मना कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने सिर्फ इतना ही बताया कि दर्जन भर से अधिक लोगों को होटल से बाहर निकाला गया है। इनमें कुछ लोगों को घायल होने के कारण इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया हे। 










संबंधित समाचार