UP Police: कुशीनगर में महिला से बदसलूकी करने वाला दरोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपहरण के आरोपी युवक की तलाश के दौरान एक दरोगा द्वारा आरोपी की मां के साथ बदसलूकी करने पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने उस दरोगा को निलंबित कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2022, 12:07 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपहरण के आरोपी युवक की तलाश के दौरान एक दरोगा द्वारा आरोपी की मां के साथ बदसलूकी करने पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने उस दरोगा को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के लिवाना होटल में भीषण आग, दो लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के असना गांव में अपहरण के आरोपी युवक की तलाश में पहुंचे दरोगा ने आरोपी की मां के साथ बदसलूकी की।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: यूपी के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक रहे कमाल यूसुफ मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दरोगा सुनील सिंह को निलंबित कर दिया। जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है।(वार्ता)

No related posts found.