UP Budget Session Live: यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश यूपी का बजट, जानिये बजट की खास बातें

यूपी विधानसभा में गुरूवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश यूपी का वित्त बजट 2022-23 पेश किया। वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2022, 11:40 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरूवार को यूपी विधानसभा में राज्य का वित्त बजट 2022-23 पेश किया। वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के साथ ही योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। वित्त मंत्री के सदन में जारी बजट भाषण के बीच डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उत्तर प्रदेश बजट 2022-23 की कुछ खास बातें।

1. राज्य में सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने के लिये 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। 

2. वित्त मंत्री ने कानपुर मेरठ और आजमगढ़ में ATS सेंटर खोलने की घोषणा की। राज्य में  महिला सुरक्षा के लिए 523 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

3. यूपी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है, जिसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
यूपी 112  योजना के द्वितीय चरण के लिए 730 करोड़ 88 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। 

4. जनपदीय थानों के लिए सुरक्षा उपकरणों और अस्त्र/शस्त्र हेतु 250 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। 

5. विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना और यूपी फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट लखनऊ का निर्माण कराया जा रहा है।

Published : 

No related posts found.