

लखनऊ में डेंगू के जारी कहर के बीच मलिहाबाद कोतवाली में तैनात आरक्षी पूजा सक्सेना की डेंगू वायरल के चलते मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है। वहीं, मलिहाबाद कोतवाली में तैनात आरक्षी पूजा सक्सेना (28) की डेंगू वायरल के चलते मौत हो गई। बरेली जनपद के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में पूजा भर्ती थी।
पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूजा सक्सेना ने 11 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे अंतिम सांस ली। मूलरूप से बरेली जनपद की रहने वाली पूजा 2019 बैच की आरक्षी थी। आरक्षी की मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली में सभी की आंखें नम हो गईं और इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के साथ सभी पुलिसकर्मियों (Police) ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूजा करीब दो वर्षों से मलिहाबाद कोतवाली में तैनात थी। महिला आरक्षी (Female Constable) 18 सितम्बर से मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) पर थी।
डेंगू वायरस की हुई थी पुष्टि
पूजा ने 11 सितम्बर को एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उनकी सेहत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई थी। ऐसे में गुरुवार देर रात पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
950 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में
बता दें कि लखनऊ में पैथोलॉजी मे डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया टेस्ट के मरीज़ लगातार बढ़ रहे है। इतना हीं नहीं, प्लेटलेट्स (Platelets) को लेकर अस्पतालों में मारामारी हो रही है। राजधानी में डेंगू ने अब तक 970 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/