लखनऊ: स्‍कूलों में तैनात अनुदेशकों का वेतन कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश में यूपी माध्‍यमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों का लगातार कहीं न कहीं प्रदर्शन होता रहता है। आज लखनऊ जिला मुख्‍यालय पर वेतन कटौती को लेकर जोरदार तरीके से नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी माध्यमिक विद्यालय में तैनात अनुदेशकों ने बुधवार को जिला मुख्‍यालय के बाहर वेतन कटौती को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मानदेय न मिलने से अनुदेशक नाराज़, युवा हल्ला बोल के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में तैनात 33 हजार अनुदेशकों के वेतन में कटौती की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा अनुदेशकों को 17 हजार मासिक  मानदेय देना स्वीकृत हुआ था। इस लिहाज से अनुदेशकों को पूरा वेतन मिलना चाहिए। 

पूरा मानदेय दिए जाने के संबंध में लिखा गया पत्र

प्रदर्शन कर रहे अनुदेशकों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार 8,470 मासिक मानदेय भुगतान कर रही है। प्रदेश सरकार पिछले पांच महीनों से अनुदेशकों के वेतन में कटौती कर रही है। प्रदर्शनकारियों की राज्‍य सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा पारित वेतन दिया जाए।

यह भी पढ़ें: 600 से अधिक भ्रष्‍ट अफसरों पर योगी सरकार का हंटर, देखें कितनों को किया जबरन रिटायर

वहीं प्रदर्शनकारियों ने मांगें न माने जाने की स्थिति में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्‍य में प्रदेशभर में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।










संबंधित समाचार