लखनऊ में 12 घंटे तक चली मुठभेड़ खत्म, आतंकवादी सैफुल्लाह मारा गया

आतंकी ने 50 राउंड गोलियां फायर कीं, छत को ड्रिल कर घर में घुसी पुलिस

Updated : 8 March 2017, 9:45 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 घंटे तक चली आतंकी मुठभेड़ खत्म हो गई है। आतंकी को ज़िंदा पकड़ने की कोशिशें नाकाम रहीं। तड़के तीन बजे ठाकुरगंज के घर में घुसी एंटी टेरिस्ट स्‍क्‍वायड(एटीएस) ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। एटीएस को अंदेशा था कि मुठभेड़ में 2 आतंकी होंगे लेकिन एक ही निकला। मारे गए आतंकी का नाम सैफुल्लाह है। इस मामले में यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने कहा है कि संदिग्‍ध के ढेर होने के साथ ही एनकाउंटर खत्‍म हो गया। इस एनकाउंटर के दौरान आतंकी ने 50 राउंड गोलियां फायर कीं। उसके पास से आठ पिस्‍टल बरामद हुए हैं। और 650 राउंड गोलियां भी बरामद हुई हैं। घर में घुसने के लिए एटीएस को छत को ड्रिल करना पड़ा। आतंकी के पास से कई सिम कार्ड भी मिले हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वो आईएस से जुड़ा हुआ बताया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल, रिवॉल्वर और एक चाकू एवं विस्फोटक बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि कल मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में हुए धमाके और इसके बाद हुई गिरफ्तारियां एक बड़ी साज़िश की ओर इशारा करती है। 3 संदिग्ध मध्य प्रदेश से और 3 यूपी से गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकी को एटीएस ने घेरा, राजनाथ सिंह ने यूपी के डीजीपी से की बात

आतंक निरोधी दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने माइक्रो ट्यूब कैमरों की मदद से पूरे घर की जांच की थी। कैमरों से मिली तस्वीरें साफ न होने के कारण मकान में दो लोग होने का शक हुआ, लेकिन ऑपरेशन खत्म होने के बाद केवल एक ही लाश मिली है। मृतक की पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है।'

Published : 
  • 8 March 2017, 9:45 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement