यूपी में अब ब्लॉक प्रमुखों का चुनावी दंगल शुरू, 8 को होगा नामांकन, 10 जुलाई को मतदान, जानिये पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुखी का दंगल शुरू होने जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख के लिये 8 को नामांकन और 10 जुलाई को चुनाव होंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा कार्यक्रम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब ब्लॉक (क्षेत्र पंचायत) प्रमुख चुनाव का बिगुल बज गया है। ब्लॉक प्रमुख के लिये चुनावी दंगल की घोषणा सरकार द्वारा कर ली गई है। राज्य में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिये 8 जुलाई को नामांकन होगा और 10 जुलाई को वोटिंग का जायेगी होगी। उसी दिन यानि 10 जुलाई को ही मतगणना की जायेगी।
यूपी में गोंडा जिले की क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर हर जिले में 10 जुलाई को वोटिंग और काउंटिंग दोनों एक ही दिन होगी। इस चुनाव में 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुने जाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को 8 जुलाई को नामांकन कराना होगा।
राज्य में 8 जुलाई को नामांकन के बाद सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी होगी और 9 तक नाम वापसी हो सकती है। फिर 10 तारीख को सुबह 11.00 से दोपहर 3.00 तक वोटिंग होगी।
बता दें कि 6 महीने से ज्यादा का कार्यकाल बचा होने के कारण गोंडा जिले की मुजेहना क्षेत्र पंचायत में अभी चुनाव नहीं होंगे। बाकी 825 प्रमुखो के लिए, जहां निर्विरोध चुनाव होगा, उस क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को वोटिंग है।
यह भी पढ़ें |
UP MLC Election: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये मतदान जारी, 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार मैदान में
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 826 पद हैं। वहीं, राज्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्य के 75,255 पद हैं। बीडीसी सदस्य चुना जाने वाला ही ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन दर्ज कर सकता है। बीडीसी सदस्य ही ब्लॉक प्रमुख के लिए वोट करते हैं।