Mukhtar Ansari: पढिये यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी ये बड़ी खबर, अब ईडी का शिकंजा

पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद किया गया माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्तार पर अब ईडी भी शिकंजा कसने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2021, 2:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया और मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी माफिया मुख्तार पर जल्द शिकंजा कस सकता है। अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों रूपये की काली कमाई को ठिकाने लगाने समेत मनी लांड्रिंग व आर्थिक धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में ईडी जल्द मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी। मुख्तार के साथ ही उसकी पत्नी, बेटे औऱ अन्य करीबियों से पूछताछ होगी, जिसके बाद माफिया मुख्तार के कई राज फाश हो सकते हैं। 

ईडी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा यूपी पुलिस की पहले दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर किया गया था। ईडी की प्रयागराज यूनिट ने पिछले दिलों मऊ और लखनऊ जिले में पूर्व में दर्ज तीन मुकदमों को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया था। अब इस मामले में ईडी की एक टीम जल्द ही बांदा जेल में जाकर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी। 

मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमों दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर जमीनों की हेराफेरी, अवैध कब्जे, गबन के गंभीर मामले दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी पर 2020 में धोखाधड़ी करते हुए जाली दस्तावेज तैयार करके सरकारी जमीन पर कब्जा करने का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। लखनऊ में भी इसी तरह धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार ईडी की जांच के दायरे में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी, बेटा अब्बास के अलावा साले व कई अन्य करीबी आ सकते हैं। मुख्तार अंसारी ने अपनी करोड़ों रूपये की अवैध रूप कमाई का बड़ा हिस्सा परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर अलग-अलग जगहों पर गलत तरीके से निवेश किया है। 

Published :