UP Nagar Nikay Chunav: यूपी में आगामी उपचुनाव और निकाय चुनावो के कारण पुलिस विभाग की सभी छुट्टियां रद्द

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनावों और निकाय चुनावों के चलते पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनाव में सुरक्षा व कानून-व्यस्था का पूरा जिम्मा पुलिस पर (फाइल फोटो)
चुनाव में सुरक्षा व कानून-व्यस्था का पूरा जिम्मा पुलिस पर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हालांकि अभी निकाय चुनाव के लिये कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन निकाय चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते तक संपन्न होना सुनिश्चित है। ऐसे में सरकार और संबंधित विभाग इसकी जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं। निकाय चुनाव को छोड़ यूपी में उपचुनाव होने जा रहे है, जिसके लिये दिसंबर के पहले सप्ताह में वोटिंग होनी है। आगामी उपचुनाव और निकाय चुनावों के दौरान राज्य में सुरक्षा व कानून-व्यस्था को चुस्त-दुरस्त बनाये रखने के लिये यूपी सरकार ने राज्य में पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है।  

यूपी डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस विभाग की सभी छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं। उत्तर प्रदेश के दो विधान सभा और एक लोकसभा सीट पर इन दिनों प्रचार अभियान चल रहा है। 5 दिसंबर को इसके लिये वोटिंग होनी है। नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाली अधिसूचना भले ही अभी इंतजार हो लेकिन इसके लिये भी तैयारियां बहुत पहले ही शुरू हो चुकी है।

उपचुनाव समेत निकाय चुनाव में कानून व्यस्था को बनाये रखने के लिये यूपी में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की जरूरत को देखते हुए सरकार ने पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है।

बता दें कि पांच दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र होना है, जिसमे सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है।

अगर सत्र के पहले अधिसूचना जारी हो गई तो चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग सत्र समाप्त होते ही निकाय चुनावों का ऐलान कर सकता है।










संबंधित समाचार