UPTET 2021: यूपी टीईटी परीक्षा रद्द और पेपर लीक होने के मामले में सामने आया बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान, जानिये क्या बोले

यूपी एसटीएफ की प्रदेश भर में छापेमारी के बाद यूपी टीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के खुलासे का बाद इस परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। इस माममें में अब यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2021, 12:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज होने वाली UPTET-2021 परीक्षा रद्द कर दी गई है। एसटीएफ द्वारा छापेमारी के बाद पेपर लीक होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिये सैकड़ों उम्मीदवारों परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे लेकिन अब परीक्षा के रद्द होने के बाद उनमें भारी हताशा है और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। 

यूपी टीईटी परीक्षा को सरकार द्वारा रद्द किये जाने और इसका पेपर लीक होने को लेकर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी का बयान भी सामने आया है। के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी का कहना है कि पेपर लीक होने की पुख्ता जानकारी सामने आने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए एक महीने के भीतर UPTET परीक्षा कराना तय किया है। परीक्षार्थियों से दोबारा शुल्क नहीं लिया जाएगा

डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक माह के अंदर ही यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जायेगा, ऐसे में उम्मीदवारों को हताश होने की जरूरत नहीं है। बेसिक शिक्षा मंत्री का कहना है की पेपर लीक होने के मामले की जांच यूपी एसटीएफ द्वारा की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित व कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। 

यूपी STF की प्रदेश भर में छापेमारी के बाद पेपर लीक होने का खुलासा हुआ है, जिसके बाद सरकार ने आज होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।  यूपी STF की छापेमारी में प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई आरोपी दबोचे गए हैं। प्रश्न पत्र लीक के आरोप में दर्जनों आरोपियों को एसटीएफ द्वारा हिरासत में लिया गया है। 

इस परीक्षा की दोनों पालियों में राज्‍य भर से 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे। देश सरकार परीक्षा की नई तिथि अब बाद में जारी करेगी। 

Published : 
  • 28 November 2021, 12:29 PM IST

Related News

No related posts found.