डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए विपक्षी दलों का मांगा साथ
राजधानी में स्वयंसेवी संगठन द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में क्या बोले डॉ. दिनेश शर्मा..
लखनऊ: राजधानी के विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्षी दलों के रवैया को लेकर सवाल उठाया। स्वयंसेवी संगठन संस्था की संस्थापक अपर्णा यादव और प्रतीक यादव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में बहुमत से पारित हुआ तीन तलाक विधेयक.. कांग्रेस समेत कई दलों का वॉकआउट
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कर्मचारी नेताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का किया विरोध, कहा- ना करें समाज में खाई पैदा
यह भी पढ़ें |
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कार्यकर्ता को किया चार्ज, कहा- 2019 के लिये हों जाएं तैयार
यह भी पढ़ें: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के दौरे पर, पहुंचे संसद भवन
दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष के लोग महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर अपनी चिंता तो समय-समय पर जाहिर करते हैं। मगर जब उनके कल्याण के लिए काम करने की बारी आती है, तब यह लोग सदन का बहिष्कार करना शुरू कर देते हैं। साथ ही डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि तीन तलाक महिलाओं के सम्मान के लिए एक बड़ा अभिशाप है। इसे खत्म करने के लिए कानून बनाने को लेकर विपक्ष के लोगों को राज्यसभा में सरकार का साथ देना चाहिए।