लखनऊ वासियों ने मंदिरों से की नए साल की शुरूआत, देव पूजन कर लिया आशीर्वाद

नये साल के मौके पर राजधानी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी हनुमान सेतु के हनुमान मंदिर में देखने को मिली। इसी मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे भक्तों से बात की। जाने नया साल पर लोगों का नया रेज्यूलेशन

Updated : 1 January 2018, 5:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: नये साल के मौके पर राजधानी लखनऊ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी हनुमान सेतु के हनुमान मंदिर में देखने को मिली। श्रद्धालुओं की लंबी लाइन मंदिर के बाहर लगी हुई थी। लाइन में पुरुष व महिलाओं के साथ बच्चे भी थे। मंदिर में मां का दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार भी करना पड़ा। आज इसी मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे भक्तों से बात की। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए राजधानी लखनऊ के रहने वाले राजेश शुक्ला ने बताया कि नए साल में राजधानी प्रदूषण, जाम जैसी समस्याओं से मुक्त हो और सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी बताया कि नए साल के मौके पर भगवान के दर्शन करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे साल की शुरुआत अच्छी होती है।

 

इस मौके पर एक छोटी बच्ची गिन्नी सहगल ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल भेंट किया। उसने बताया कि पुलिसकर्मी 24 घंटे जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसलिए नए साल के मौके पर उन्हें गुलाब का फूल भेंटकर नए साल की मुबारकबाद दी। कुल मिलाकर नए साल की शुरूआत ईश्वर दर्शन के साथ करने के लिए लोगों में भारी जोश देखने को मिला। सभी ने भगवान के दर्शन कर अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
 

No related posts found.