यूपी पंचायत चुनाव: कोरोना संकट में शेष चरण की वोटिंग स्थगित करने की मांग, कई मतदान कर्मियों की संक्रमण से मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर है और संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संकट को देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव के बाकी बचे चरणों की वटिंग स्थगित करने की मांग की जा रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन न होने की शिकायतें (फाइल फोटो)
पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन न होने की शिकायतें (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढती जा रही है। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये होने वाली शेष चरण की वोटिंग को स्थगित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग के पीछे का सबसे बड़ा तर्क बताया जा रहा है कि राज्य में पिछले दो चरणों में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान चुनावी ड्यूटी पर तैनात कई कर्मचार संक्रमित हो गये हैं, जबकि कई मतदान कर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्य चुनाव आयुक्त और राज्य निर्वाचन आयुक्त से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बचे हुए चरणों के मतदान को शीघ्र स्थगित करने की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने ने मतदान के दौरान कोविड पॉजिटिव हुए कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं देने और कोरोना संक्रमण के कारण स्वर्गवास हुए कर्मचारियों के परिजनों को कोरोना वॉरियर्स की तरह 50 लाख की धनराशि की मदद प्रदान करने की भी मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं, जबकि कई की संक्रमण के कारण मौक हो गई है। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव के मतदान स्थल और केंद्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने की कोई भी (कोविड हेल्प डेस्क) व्यवस्था नहीं थी। वहां कोरोना प्रोटोकाल का फॉलो करना मुश्किल था। उनका कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ।

एसोसिएशन के मुताबिक प्रथम दो चरण के मतदान के बाद हजारों मतदान कर्मी भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं और उनमें से कई कार्मिको व शिक्षकों की मृत्यु हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया जाना चाहिये और  स्थिति सामान्य होने के बाद ही मतदान कराया जाना चाहिये।










संबंधित समाचार