Kisan Andolan: देखिये ताजा सर्वे, देश के लोगों की क्या है किसान आंदोलन पर राय? क्या होना चाहिये सरकार का रुख?
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच डाइनामाइट न्यूज ने देश की आम जनता और किसानों से इस आंदोलन को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्ली: मोदी सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के इस आंदोलन के बीच डाइनामाइट न्यूज ने देश की जनता और आम किसानों से मुलाकात की और यह जानने के प्रयास किया कि 43 दिन से जारी किसानों के इस आंदोलन को लेकर आखिर सरकार का रुख अब क्या होना चाहिये? डाइनामाइट न्यूज के इस सर्वे में कई किसानों ने भाग लिया और मोदी सरकार से किसानों की सभी मांगों को अवलंब मानने की अपील की।
डाइनामाइट न्यूज के इस सर्वे में देखिये देश की आम जनता और किसानों की राय।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नये कृषि कानूनों के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ राज्यपाल को पत्र, देखिये वीडियो
बता दें कि गुरूवार को आज किसानों के आंदोलन का 43वां दिन था, किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली, जो एनसीआर स्थित यूपी के गाजीपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली की कई सीमाओं से होकर गुजरी। सरकार और किसानों के बीच अब तक आठ राउंड की बातचीत हो चुकी है लेकिन हर बारचीत विफल रही। 9 जनवरी को फिर एक बार बातचीत होनी तय हुई है।
किसान नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है और सरकार ऐसा करने से इनकार कर रही है। किसानों ने सरकार से अगली बातचीत विफल होने की सूरत में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इन सब तथ्यों को मद्देनजर ही डाइनामाइट न्यूज ने देश की जनता और किसानों से यह बातचीत की। जिसमें किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग जल्द मान लेनी चाहिये।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: सरकार से बातचीत से पहले फिर अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- संशोधन से नहीं बनेगी बात