

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ दौरे पर हैं, जहां वे कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये रक्षामंत्री के दौरे के बारे में
लखनऊ: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ दौरे पर हैं, जहां वे कोविड अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे और अन्य कोविड-19 अस्पतालों का भी निरीक्षण करेंगे।
राजनाथ सिंह राजधानी में डीआरडीओ (DRDO) द्वारा अवध शिल्पग्राम में और एचएएल द्वारा हज हाउस में तैयार कोविड अस्पताल का भी जायजा लेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रमों के बारे में।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार 11 मई को सुबह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह 11:45 बजे सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में तैयार एचएएल कोविड हॉस्पिटल जाएंगे। यहां पर एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और उसका लोकार्पण करेंगे।
राजनाथ सिंह इसके बाद अपराह्न 12:35 बजे अवध शिल्पग्राम पहुंचकर वहां शुरू हो चुके अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे।
रक्षामंत्री अपराह्न 1:05 बजे अवध शिल्पग्राम से चलकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
No related posts found.