विवेक तिवारी हत्याकांड: पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग, पढ़ें, सीएम योगी को लिखा पत्र
लखनऊ पुलिस द्वारा आईफोन कम्पनी में सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने के मामले में मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। कल्पना का सरकार को लिखा पत्र भी सामने आया है, पढ़ें क्या लिखा गया है पत्र में..
लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार के मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजन भारी सदमे में है। मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी को एक पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
सहायक शिक्षक भर्ती की CBI जांच की सुनवाई टली, अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी
कल्पना ने सीएम योगी को लिखे पत्र में तीन मांगे की है, जिसमें उन्हें सरकारी नौकरी देने, एक करोड़ का मुआवजा देने और न्याय दिलाने के लिये मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
मृतक के साले विवेक शुक्ला ने कहा कि क्या वह आतंकवादी थे, जो पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। हमने योगी आदित्यनाथ को हमने अपने प्रतिनिधित्व के लिये चुना है, वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें। हम मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं।
यह भी पढ़ें |
विवेक तिवारी की पत्नी ने की सीएम योगी से मुलाकात, मिला मदद का भरोसा
गौरतलब है कि बीती देर रात लखनऊ पुलिस द्वारा जांच के दौरान कार न रोकने पर एक युवक पर गोली चला दी। इसके बाद कार चला रहा युवक अंडरपास के पिलर से टकरा गया और बाद में घायल युवक ने दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचना विवेक तिवारी के रूप में की गयी, जो कोई अपराधी नहीं बल्कि आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल में बतौर मैनेजर कार्यरत था। इस हत्याकांड से पुलिस महकमे में भारी हड़कंप मचा हुआ है।