Uttar Pradesh: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव अमेठी में रेल की पटरियों से बरामद, हत्या का आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव अमेठी में रेल पटरी के किनारे बरामद होने से हड़कंप मच गया। उनका भतीजा कल शाम से गायब था। पढिये, पूरी रिपोर्ट

कल से गायब शुभम का आज शव मिलने से सनसनी (फाइल फोटो)
कल से गायब शुभम का आज शव मिलने से सनसनी (फाइल फोटो)


अमेठी: खनन घोटाले समेत बेनामी संपत्ति के आरोपों में घिरे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव अमेठी में रेल पटरियों के किनारे बरामद हुआ है। शव मिलने से हड़कंच मच गया। उनका भतीजा शुभम (21) कल शाम से गायब था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी लेकिन अब शुभम का शव बरामद होने से कई आशंकाएं जताई जा रही है। मृतक शुभम के भाई और उसके घरवाले इसे हत्या का मामला होने की बात कर रहे हैं।

शुभम का शव अमेठी के बारामासी खेरौना गांव में रेलवे ट्रैक पर मिला है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में खलबली मची हुई है। मृतक शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति का सबसे छोटा बेटा था। शुभम पूर्व मंत्री के आवास विकास स्थिति आवास पर रहते थे।

शव की सूचना पर एसपी दिनेश सिंह सीओ अर्पित कपूर प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर मौके पर पहुंचे। शुभम के घरवाले उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।

अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक शुभम 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार