

लखनऊ के सरोजिनी नगर पुलिस ने बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन पाल है जो लखनऊ का रहने वाला है।
लखनऊ: सरोजिनी नगर पुलिस ने बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन पाल है जो लखनऊ का रहने वाला है।
सरोजिनी नगर इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार साही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में मामले में कई बिजली विभाग के कई कर्मचारियों के शामिल होने की बात कबूली है। उन्होंने बताया की बिजली विभाग के पावर हाउस, आशियाना सेक्टर 25, ऐशबाग पावर हाउस, तालकटोरा पावर हाउस के मीटर रीडिंग नोट करने वाले कुछ कर्मचारियों की मदद से मीटर की रीडिंग कम करने के लिए उसे खराब बताकर निकाल दिया जाता था। बाद में मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी पावर हाउस में इन खराब मीटरों को रखकर आरोपी को बता देते थे। वहां से आरोपी मीटर में सेटिंग बदलकर जैसी मांग होती थी, वैसा सेट कर देता था। फिर नई सेटिंग किए हुए मीटरों को कर्मचारी उपभोक्ताओं के यहां लगाकर मोटी रकम वसूल करते थे। जिसमें सभी का बराबर हिस्सा होता था।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यह काम लंबे समय से कर रहा है। जबकि चिप के द्वारा मीटर की सील खोलकर उसे रिमोट के माध्यम से बंद करने का भी काम शातिर गिरोह करता था। जिससे बिजली विभाग को अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान करने की बात भी आरोपी ने कबूली है।
मामले में पुलिस बिजली विभाग के मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों सर्वेश, ज्ञानेंद्र जमील अहमद, पप्पू मौर्य, एके त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों तलाश में जुटी है।
No related posts found.