Unlock UP: गोरखपुर समेत इन जिलों जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, यूपी में 71 जिले बंदिशों से मुक्त

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ सरकार ने यूपी में कुछ और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से ढ़ील दे दी है। अब गोरखपुर समेत इन जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना के मामलों के साथ कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील
कोरोना के मामलों के साथ कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कम होते कोरोना मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने यूपी के चार जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से ढील दिए जाने की घोषणा की है। जिन जिलों को छूट नहीं दी गई है, वहां कोरोना के सक्रिय मामले 600 से ऊपर हैं। अब केवल मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू रह गया है।

यूपी की योगी सरकार ने राज्य के ऐसे जिलों से कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील देने की घोषणा की है, जहां कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम है। कोरोना में सुधार का सिलसिला बढ़ा तो रविवार को कोरोना कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिलों में चार और वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर के नाम भी जुड़ गए हैं। 

राज्य में इस तरह से 600 से कम सक्रिय केस होने पर बंदिशों से कुल 71 जिले मुक्त हो चुके हैं और मात्र चार जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा सक्रिय केस रह गए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया है। क्योंकि, इन जिलों में सक्रिय मामले 600 से ऊपर हैं।










संबंधित समाचार