लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज़ से बोले सहकारिता मंत्री- फसल खरीद केंद्रों पर अब बोरों की कमी नहीं

डीएन संवाददाता

राज्य के फसल केन्द्रों पर बोरों की कमी से किसानों को भारी नुकसान उठाने के साथ ही कई तरह की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। इसी अहम मुद्दे को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से बात की। जाने क्या कहा मंत्री ने..



लखनऊ: भाजपा मुख्यालय में एक बैठक में भाग लेने आए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने यूपी समेत राज्य के किसानों से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत की।

सहकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा फसल केंद्रों पर बोरों की कमी की समस्या पर कहा कि वर्तमान समय में किसी केन्द्र पर बोरों की कमी नहीं है। उन्होंने माना कि कुछ समय पहले यूपी के अलग-अलग हिस्सों से किसानों द्वारा फसल खरीद केंद्रों पर बोरे न होने की शिकायत की गई, जिसके बाद सरकार ने कोलकाता से बोरे मंगवा लिए हैं। अब फसल खरीद केंद्रों पर बोरो की कोई कमी नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ से अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि सहकारिता विभाग लंबे समय से घाटे में चलने वाला विभाग था, मगर योगी सरकार की नीतियों के कारण घाटे में चलने वाला यह विभाग आज मुनाफे में चल रहा है और आगे भी कई तरह की योजनाएं हैं, जिनसे विभाग को और अधिक आर्थिक लाभ पहुंचेगा।

यूपी में ग्राम स्वराज अभियान के तहत यूपी सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर दलितों के घर रात्रि विश्राम और भोजन कर रहे हैं। इसको लेकर भाजपा की बहराइच से सांसद सावित्री बाई फूले द्वारा इसे छलावा और स्टंट करार दिये जाने पर उन्हेंने कहा कि यह उनका अपना निजी बयान है। इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और हमारी पार्टी जाति देख कर कोई भी काम नहीं करती है।
 










संबंधित समाचार