लखनऊ: एसिड अटैक पीड़िताओं से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, लोगों को दी बड़ी जानकारी

यूपी की राजधानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एडिस अटैक पीड़िताओं से मुलाकात कर उनके कैफे के बारे में जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

लखनऊः राजधानी में चलने वाले सिरोज कैफे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एसिड अटैक सरवाइवरों से मुलाकात की। उन्होंने एडिस अटैक पीड़ितों द्वारा संचालित कैफे में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर अपनी राय रखी। अजय राय ने बताया कि सिरोज कैफे एसिड अटैक से पीड़ित बच्चियां यह कैफे चलाती हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिरोज कैफे पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ में युवती के ऊपर हुए एडिट अटैक की भी नींदा की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बीजेपी की सरकार पर भी हमला बोला।  उन्होंने कहा कि 2 जून को राजधानी लखनऊ में एक बच्ची के ऊपर एसिड अटैक किया गया, प्रदेश में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। 

अजय राय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ हम यहां आए हैं और एसिड अटैक पीड़ितों से मुलाकात करके उन्हें भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।  आपको बताते चलें कि यूपी के लखनऊ के साथ नोएडा व अन्य स्थानों पर सिरोज कैफे चलाया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से इस तरह की पीड़ित युवतियों को रोजगार दिया जाता है।

Published :