Uttar Pradesh: यूपी के युवाओं के लिये CM योगी ने किया अभ्युदय योजना का शुभारंभ, जानिये इस अनूठी पहल के बारे में

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' का शुभारंभ कर दिया है। जानिये, सरकार की इस अनूठी पहल के बारे में

योजना के शुभारंभ पर पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद करते सीएम योगी
योजना के शुभारंभ पर पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' का शुभारंभ कर दिया है। यह योजना विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे यूपी के लाखों युवाओं को सरकार द्वारा मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सीएम योगी ने सोमवार सुबह यूपी के सभी 18 मंडलों में अभ्युदय कोचिंग का वर्चुअल शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

यह भी पढ़ें: Free Coaching for Civil Services Exam: यूपी के छात्रों को बसंत पंचमी से IAS-IPS-PCS की फ्री कोचिंग, जानिये पूरी योजना 

शुभारंभ पर सीएम योगी से बात करता मेरठ का एक युवा 

योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी अभ्युदय योजना में पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद भी कर रहे हैं। इस मौके पर यूपी के कई जनपदों के युवा  वर्चुअल तरीके से सीएम योगी से जुड़े। सीएम योगी ने इस योजना को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये राज्य के युवाओं के लिये एक बरदान बताया। पैसों के अभाव में घर-गांव छोड़कर कोचिंग के लिये शहर न जा पाने वाले छात्रों के लिये यह योजना बेहद मददगार होगी। आइआइटी कानपुर के सेवानिवृत्त प्रो. एचसी वर्मा भी वर्चुअल लेक्चर भी देंगे। सीएम योगी का छात्रों से संवाद जारी है।

अभ्युदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग की फिजिकल शुरूआत कल यानि वसंत पंचमी से सभी मंडलों में होगी। कल से फिजिकल और वर्चुअल क्लास शुरू हो जाएंगी। इस योजना के तहत छात्रों को सिविल सर्विस, आइआइटी जेईई, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी।

योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी के अलावा कोचिंग देने वाले सीनियर आइएएस अधिकारी भी विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद व सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार शामिल हैं। 










संबंधित समाचार