लखनऊ: सीएम योगी ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन, किसान समेत आम खरीदारों की उमड़ी भीड़

डीएन संवाददाता

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किसानों द्वारा दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें आम किसानों ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और आम की कई तरह की प्रजातियों को पेश किया। पूरी खबर..

आम महोत्सव का उद्घाटन करते सीएम योगी
आम महोत्सव का उद्घाटन करते सीएम योगी


लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्दघाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। आम प्रदर्शनी के इस मौके पर सीएम योगी और वन पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। इस महोत्सव में आम उत्पादक किसानों ने बढ़-चढ़कर आम की विभिन्न प्रजातियों के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित प्रदर्शनी में लोगों ने आम की कई तरह की प्रजातियों की भी जमकर खरीदारी की।

यह भी पढ़े: लखनऊ: सीएम योगी के कार्यक्रम में उन्नाव से आये नाराज किसान का हंगामा

 

 

सीएम योगी ने महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर 7 किसानो को आम के बेहतरीन उत्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में आम के उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। देश भर में केवल यूपी में 23 प्रतिशत आम की पैदावार होती है, जिसमें आमों 700 प्रजातियां यहां उगाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा की आज के समय में किसानों को खेती के साथ साथ बागवानी, पशुपालन जैसे कार्यो पर भी ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी पुलिस बच्चों के लिए शुरू करेंगी समर कैंप 

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मंडियों में उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है
 










संबंधित समाचार