लखनऊ: यूपी पुलिस बच्चों के लिए शुरू करेंगी समर कैंप

डीएन संवाददाता

डीजीपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि समर सीजन में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 3 दिनों तक चलेगा।



लखनऊ: समर सीजन में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के मकसद से यूपी पुलिस समर कैंप का आयोजन कर रही है। समर कैंप 24 जून से 26 जून तक चलेगा, जिसमें 8 से 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। पुलिस द्वारा किए जा रहे आयोजन की जानकारी देते हुए यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को पुलिस कर्मियों द्वारा घुड़सवारी करना सिखाया जाएगा। साथ ही ड्रिल, योगा समेत दूसरे माध्यमों से बच्चों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पुलिस किस तरह से जनता के लिए काम करती है, इसका भी प्रशिक्षण समर कैंप में बच्चों को दिया जाएगा। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया लगभग डेढ़ माह पहले वह वाराणसी गए थे। जहां वाराणसी पुलिस ने बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया था। पुलिस द्वारा बच्चों के लिए किए गए आयोजन का आईडिया उन्हें काफी अच्छा लगा। इसी से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश भर में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
 










संबंधित समाचार