Lucknow: स्कूटर और कार में टक्कर के बाद दो गुटों में झड़प, बीच सड़क पर की फायरिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूटर से टक्कर होने के कारसवार लोगों ने बीच सड़क की फायरिंग की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2024, 1:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीब मामला देखने को मिला है। जहां स्कूटर से टक्कर होने पर कारसवार लोगों ने बीच सड़क की फायरिंग कर जमकर पत्थरबाजी की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ में अपने 5 साल के भाई को स्कूल से लेने के बाद दो भाई वापस घर की तरफ लौट रहे थे। 

तभी उनकी स्कूटी से एक कार की टक्कर हो जाती है। टक्कर होने के बाद कार मालिक ने दोनों भाइयों को जमकर पीटा। इसके बाद लखनऊ के ईश्वरी खेड़ा इलाके में उनके घर तक उनका पीछा किया।

वहां पहुंचकर उन्होंने लगभग 40-50 लोगों को बुलाया। एक वीडियो में दिखाया गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा। सफारी सूट पहने एक व्यक्ति को बंदूक से फायरिंग करते देखा गया। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि चार राउंड गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने कहा कि परिणामी हिंसा में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Published : 
  • 15 May 2024, 1:06 PM IST