UP: स्कूल जाते समय चलती ट्रेन के आगे कूदी 11वीं की छात्रा.. चीख सुन लोगों के उड़े होश

डीएन ब्यूरो

यूपी में 11वीं कक्षा की छात्रा को रेलवे पटरी पर चलती ट्रेन के आगे कूदता देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। वह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या हुआ छात्रा के साथ

चलती ट्रेन के आगे कूदी छात्रा (सांकेतिक तस्वीर)
चलती ट्रेन के आगे कूदी छात्रा (सांकेतिक तस्वीर)


लखनऊः एक 11वीं की छात्रा को चलती ट्रेन के आगे कूदते हुए देखकर बुधवार की सुबह तब राजधानी के उतरेठिया रेलवे ओवर ब्रिज पर हंगामा मच गया जब छात्रा ने चीखते-चिल्लाते हुए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उसे ऐसा करते देख लोगों को होश उड़ गए, आनन-फानन में छात्रा को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ेंः अफसरों ने समझाया और मान गये सीएम योगी.. बुलंदशहर हिंसा है बड़ी साजिश.. नहीं गिरायी किसी अफसर पर गाज    

 

लोगों ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

 

यह भी पढ़ें | UP: फर्रुखाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे..मची अफरा-तफरी

 जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि छात्रा आशियाना की रहने वाली है घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। मौके पर ट्रामा सेंटर में उसके परिजन भी पहुंच गए हैं। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया है कि मगंलवार को उसने अपने भाई विरेंद्र से लखनऊ महोत्सव ले जाने के लिए कहा था  लेकिन इस पर उसके भाई ने मना कर दिया।   

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसाः सुमित की मौत को लेकर बड़ा खुलासा.. पिता ने कहा- कोतवाल की गोली से हुई मौत

 

बाल-बाल बची छात्रा की जान 

 

यह भी पढ़ें | UP: रेलवे अधिकारियों के फुले हाथ-पांव.. बेपटरी हुये मालगाड़ी के 4 पहिये तो मची भगदड़

यह भी पढ़ेंः तड़प उठी.. शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी, बोली- एक बार छू लेने दो मेरे स्वामी को.. हो जायेंगे जिंदा..

इसी से गुस्सा होकर छात्रा आज स्कूल जाते समय चलती ट्रेन के आगे कूद गई। पुलिस मामले को लेकर छात्रा के परिजनों से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे और कोई कारण तो नहीं है। फिलहाल छात्रा अस्पताल में है उसके परिजनों से मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है। 










संबंधित समाचार