Floods in UP: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत के लिए मंत्रियों को दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी ने दिये बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
मुख्यमंत्री योगी ने दिये बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा


लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: भूपेन्द्र सिंह ने योगी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस क्रम में योगी के निर्देश पर राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बुंदेलखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में खाकी शर्मसार, बेटी के लिए इंसाफ मांगने पहुंची लाचार मां के साथ इंस्पेक्टर ने किया रेप

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने और राजस्थान से बांधों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। इस कारण बुंदेलखंड सहित विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।(वार्ता)










संबंधित समाचार