अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा के चौथे चरण के कार्यक्रम में फेरबदल, अब 17 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा के चौथे चरण के कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है। अब विजय रथ यात्रा 17 नवंबर को गाजीपुर से लखनऊ के बीच होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2021, 5:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा के चौथे चरण के कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है। अब अखिलेश की विजय रथ यात्रा 17 नवंबर को गाजीपुर से लखनऊ के बीच होगी। पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार 'समाजवादी विजय यात्रा' 16 नवंबर को गाजीपुर से आज़मगढ़ के बीच होनी थी, लेकिन अब इसे संशोधित कर दिया गया है।

संशोधित कार्यक्रम

इससे पहले अखिलेश यादव ने कल ही समाजवादी विजय यात्रा  का तीसरे चरण का कार्यक्रम पूरा किया। विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से कुशीनगर गये थे, इस दौरान 7 विधान सभा क्षेत्रों को कवर किया गया। 
 

No related posts found.