CTET Exam in UP: कड़ी सुरक्षा के बाद भी सीटीईटी परीक्षा में सेंध, यूपी के कई केंद्रों से साल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार

सीबीएसई द्वारा रविवार को देश भर सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के कई केंद्रों में साल्वर गैंग के सदस्य सेंध लगाने में सफल रहे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2021, 6:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरना गाइडलाइंस के साथ ही कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच आज रविवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित की गयी सीटीईटी परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग सेंध लगाने में सफल रहा। उत्तर प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों से साल्वर गैंग के सदस्यों को दबोच लिया गया है। दो पाली में हुई इस परीक्षा के दौरान यूपी के प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद और बिजनौर जोन में सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही गैंग के सरगनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी।

सीटीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग की सेंध का पहला मामला सीएम योगी के गृहनगर गोरखपुर से सामने आया। यहां इंदिरा गांधी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्थित परीक्षा केंद्र से सॉल्वर यतीन्द्र को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। जांच में पाया गया कि गिरफ्तार सॉल्वर यतीन्द्र यहां प्रतीक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। 

प्रयागराज में भी एसटीएफ ने साल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। यहां सरगना व कुछ अभ्यर्थियों की तलाश में छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ जारी है। इनके पास से नकल कराने के उपकरण भी बरामद हुए। 

मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दूसरी पाली में वास्तविक अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहे एक साल्वर को पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक ने प्रवेश पत्र के सत्यापन के दौरान इस साल्वर को पकड़ा।

बिजनौर के नजरपुर बकैला निवासी परीक्षार्थी खिलेंद्र सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गैंग के सरगनाओं का पता लगाया जा रहा है।