Lucknow: लखनऊ से राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी सहित कई नेता रहे मौजूद
रक्षामंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। राजनाथ सिंह अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस सीट पर वह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। नामांकन के मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद रहे।
#लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिला किया नामांकन, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद#LokSabhaElections2024 #Lucknow @rajnathsingh pic.twitter.com/hd2sR6syOZ
यह भी पढ़ें | UP Lok Sabha Election: सपा प्रत्याशियों की सूची हो रही वायरल, पार्टी ने बताया फेक, जानिये पूरा अपडेट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 29, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नामांकन के लिए राजनाथ सिंह का रोड शो लखनऊ के भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और वह सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित रहे और तीसरी बार उनकी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।