लखनऊ: बारिश के कारण बिल्डिंग धराशाई होने से एक की मौत, कई लोग मलबे में दबे

डीएन ब्यूरो

यूपी में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बरसात के कारण राजधानी लखनऊ में एक बिल्डिंग धराशाई हो गयी, जिसके कारण एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि कई लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हुए है। मौके पर राहत औऱ बचाव कार्य जारी है। पूरी खबर..

मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी पुलिस
मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी पुलिस


लखनऊ: यूपी में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण राजधानी लखनऊ के गणेशनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग के ढ़ह जाने से एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि कुछ लोगों के बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस हादसे में घायल महिला सरिता और उनकी बेटी आशी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

 

 

बिल्डिंग गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत औऱ बचाव कार्य शुरू कर दिये है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस हादसे से पूरे क्षेत्र में दहशत मची हुई है।

 

 

जानकारी के मुताबिक इस मकान में कुल आठ लोग रहते हैं। जिसमें मकान मालिक दंपति और उनके चार बच्चे के अलावा 2 किरायेदार भी शामिल है। मकान गिरने से घायल हुई महिला को देखने के लिये जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। 

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले दिनों से जारी बारिश के कारण भारी जान-माल के नुकसान सामने आ रहे हैं। सरकार के मुताबिक राज्य में 1 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बाढ़, बारिश और बिजली की चपेट में आने से अब तक राज्य के 72 जिलों में 154 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 131 लोग घायल हुए हैं।

बारिश के कहर के कारण यूपी 187 जानवरों के भी मारे जाने की भी सूचना मिली है, साथ ही साथ 1295 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 










संबंधित समाचार