लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने किया निदेशालय के घेराव, अनिश्चित कालीन धरना शुरू

नियुक्ति और मानदेय देने की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने भारी संख्या में शिक्षा निदेशालय का घेराव किया और मांगे न माने जाने तक अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया।

Updated : 26 December 2017, 6:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मानदेय का भुगतान और नियुक्ति की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने आज शिक्षा निदेशालय का घेराव किया और निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

गौरतलब है कि 2004 में विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया द्वारा 4 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी। परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति 2005 और 2006 में की गई थी और मानदेय का भुगतान 2500 तय किया गया था। एसोसिएशन का कहना है कि विभाग ने नियुक्तियां 2005 के बाद भी नहीं की, जिसको लेकर वे न्यायालय की शरण में गए और मुकदमा जीतने के बाद भी न तो भुगतान किया गया है और न ही विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की नियुक्ति।

मानदेय का भुगतान और नियुक्ति न करने के विरोध में आज शिक्षकों ने लखनऊ के बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत की है। साथ ही विभाग के निदेशक पर गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांगे नही पूरी हुई तो वो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। 
 

No related posts found.