UP Politics: यूपी में बसपा की बड़ी सियासी कार्रवाई, लालजी वर्मा और रामअचल राजभर पार्टी से निष्कासित, जानिये वजह

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी में बड़ी सियासी कार्रवाई करते हुए लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2021, 4:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो दिग्गज नेताओं के खिलाफ बड़ी सियासी कार्रवाई की है। बसपा के दिग्गज नेता व विधानमंडल दल के नेता विधायक लालजी वर्मा और विधायक रामअचल राजभर को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। लालजी वर्मा  के स्थान पर  गुड्डू जमाली को बसपा विधानमंडल दल का नया नेता बनाया गया है।

बसपा ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान लालाजी वर्मा और रामअचल राजभर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।

इसके साथ ही उनको पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाने और भविष्य में पार्टी से चुनाव न लड़ाने का भी निर्णय लिया गया है।

Published : 

No related posts found.