एक्शन में बसपा सुप्रीमो, छह राज्यों के प्रभारी और दो प्रदेशों के अध्यक्ष पद से बेदखल
लोकसभा चुनाव में सपा और रालोद के साथ गठबंधन के बावजूद कोई खास करिश्मा न दिखा पाने का गुस्सा अब मायावती के एक्शन में दिखा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बेहद ही खराब प्रदर्शन पर आज कुल आठ लोगों को पदों से बर्खास्त कर दिया है। यह फैसला 3 जून को बसपा की बड़ी बैठक होने से पहले लिया गया है।