लखनऊ: जेठ माह के पहले बड़े मंगलवार को जगह-जगह भंडारे का आयोजन
राजधानी लखनऊ में जेठ माह के पहले मंगलवार को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर जगह-जगह हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया है।
लखनऊ: जेठ माह के पहले मंगलवार के मौके पर राजधानी लखनऊ के हनुमान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। भक्तों की ओर से मंदिरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई। हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रसाद वितरण किया। एमएलसी बीजेपी बुक्कल नवाब ने इस भंडारे का आयोजन किया। वहीं बड़े मंगलवार के मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। जिससे कि भक्तों को कोई असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इस बार जेठ माह में कुल 9 मंगलवार पड़ रहे हैं। वहीं लखनऊ के हनुमान सेतु और अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों की बड़ी भीड़ दर्शन करने पहुंचती है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा समेत ट्रैफिक मैनेजमेंट के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि किसी तरह की व्यवस्था न हो और भक्तों को दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ के हनुमान मंदिर में किया गया हवन-पूजन
साथ ही इस मौके पर मंदिरों में प्रसाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मंदिरों में भक्तों के लिए शीतल पेय पदार्थों समेत बूंदी मिठाई, पूड़ी सब्जी इत्यादि का प्रसाद के रूप में वितरण किया जा रहा है।