लखनऊ: बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने किया डायरेक्टर ऑफिस का घेराव, पुलिस के साथ तीखी झड़प
राजधानी लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की साथ ही डायरेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर विधि बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवारों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अपनी नियुक्ति न किये जाने से सरकार से नाराज हैं। उम्मीदवारों ने यूपी सरकार से अपनी नियुक्ति किए जाने की मांग उठाते हुए सरकार को चुनाव के समय उनसे किए गए वादों को याद दिलाया।
यह भी पढ़ें |
टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों का नौकरी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बीएड टीईटी पास उम्मीदवार मान बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार पिछले 6 सालों से बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अब तक सूबें की किसी भी सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: विधानसभा के बाहर वित्तविहीन शिक्षकों और पुलिस में झड़प
आज बीएड टीईटी पास उम्मीदवार सैकड़ों की तादात में डायरेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया, जिसे लेकर उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई। उम्मीदवारों ने बातचीत में बताया कि भाजपा सरकार ने चुनाव में सरकार बनने पर बीएड टीईटी 2011 बैच के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का वादा किया था, जो की सरकार बनने के लगभग 11 महीने बाद भी पूरा ना हो सका। उम्मीदवारों ने योगी सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो उनका विरोध प्रदर्शन जबतक जारी रहेगा जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है।