बजाज ऑटो ने यूपी में लांच की पल्सर बाइक एन 160, जानिये इसके फीचर्स

आटो मोबाइल के क्षेत्र में देश की जानी मानी कंपनी बजाज आटो ने पल्सर रेंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई मोटरसाइकिल पल्सर एन 160 उत्तर प्रदेश में लांच कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2022, 5:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आटो मोबाइल के क्षेत्र में देश की जानी मानी कंपनी बजाज आटो ने पल्सर रेंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई मोटरसाइकिल पल्सर एन 160 उत्तर प्रदेश में लांच कर दी है।

पल्सर एन160 में पहली बार डुअल-चैनल एबीएस और सभी अपग्रेड फीचर्स जैसे प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, स्पोर्टी अंडर बेली एग्जॉस्ट, गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधायें है। लखनऊ में इसकी एक्स-शो रूम कीमत एक लाख 25 हजार 984 रखी गयी है।  (वार्ता)

Published : 

No related posts found.