Crime in Lucknow: हथियारों से लेस बदमाशों का तांडव, अधिशासी अभियंता की पत्नी और बेटी को बंधक बना लाखों की लूटपाट

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हथियारों से लेस बदमाशों ने जबरदस्त तांडव मचाया। बदमाशों ने अधिशासी अभियंता के घर धावा बोला और उनकी पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2020, 4:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात असलहों से लैस बदमाशों ने एक पॉश एरिया में जमकर तांडव मचाया और लूटपाट का एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने विभूति खंड क्षेत्र में गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग में अधिशासी अभियंता के घर धावा बोला और घर पर इंजीनियर की पत्‍नी व बेटी को बंधक बनाया लाखों की लूटपाट की। बंधक बनाने और लूटपाट से पहले बदमाशों ने दोनों मां-बेटी की पिटाई भी की।

लूट का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस आयुक्‍त डीके ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से फरार बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया।

लूटपाट का यह मामला राजधानी के पॉश क्षेत्र विभूति खंड थानाक्षेत्र के विराज खंड चार का है। मेरठ में गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात योगेंद्र श्रीवास्तव का लखनऊ के विराज खंड चार में स्थित घर में उनकी पत्नी और बेटी रहती हैं।

बताया जाता है कि मंगलवार देर रात हाथ में चाकू, डंडा व अन्य हथियालों लैस आधा दर्जन से अधि‍क बदमाश योगेंद्र के मकान में घुसे। बदमाशों को देखते ही योगेंद्र की बेटी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। बदमाशों ने बिस्‍तर पर बीछी चादर को फाड़कर दोनों मां-बेटी को अलग-अलग बांध दिया। पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में रखे करीब एक लाख की नकदी और सात-आठ लाख के जेवरात निकाले और मौके से भाग निकले।

पीड़ित महिला ने बताया के मुताबिक बदमाशों के फरार होने के बाद उन्होंने जैसे-तैसे खुद को चादर को फाड़कर खुद को मुक्त किया औऱ उसके बाद बेटी को बांधक बनायी गयी बेटी को अलग किया।  उसके बाद किसी महिला ने खुद पुलिस को इस लूटपाट की सूचना दी।

पीड़ित महिला के मुताबिक बदमाशों ने घर में लगभग दो घंटे तक लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और अलमारी तोड़कर उसमें रखी नगदी और जेवरात लूट लिए। सुबह लगभग पांच बजे बदमाश लूटपाट को अंजाम देने के बाद घर से आराम से निकल गए। 

लूटपाट की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिल सकी थी। 

No related posts found.