

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर राज्य में सभी तरह के सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाओं को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए द्वारा राज्य में सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाओं पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगामी त्योहारों के मद्देनजर राज्य के पुलिस-प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर राज्य में आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गये हैं। हर तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर 30 सितंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिये जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नहीं की जाएंगी, न ही ताजिया निकाले जाएंगे। सरकार ने गणेश उत्सव और मुहर्रम के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
सीएम योगी ने कल मंगलवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की, जिसके बाद इस प्रतिबंध की घोषणा की गयी। राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सार्वजनिक तौर पर इजाजत नहीं है और इसका पालन होना चाहिए।
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने और अफवाहों को लेकर सजग रहने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।