Unnao Rape Case: अखिलेश यादव पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाक़ात

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नव नियुक्त राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की है। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन समझा जा रहा है कि अखिलेश ने उन्नाव रेप कांड सहित राज्य के ताजा हालात पर भी आनंदीबेन से चर्चा की है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को नवनियुक्त राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की है। इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा जा रहा है। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य के हालात बेहद खराब हैं। 

अखिलेश की मीडिया से बातचीत की खास बातें

  • उन्‍नाव की घटना के बारे में मीडिया की तारीफ की। राज्‍यपाल से भेंट को बताया शिष्‍टाचार मुलाकात।
  • उन्‍नाव मामले में पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थी। यदि सरकार की ओर से उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई होती तो शायद रायबरेली में रोड एक्सीडेंट जैसी घटना ना होती।
  • पूरे प्रदेश और देश को पता है कि घटना क्‍या है। पीड़िता का परिवार पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। लगातार उन्‍हें न्‍याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 
  • आज अस्‍पताल में पीड़िता अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है इसके लिए प्रदेश सरकार ही जिम्‍मेदार है।
  • न्‍याय की मांग करने पर परिवार के साथ किस  तरह का सलूक हो रहा, यह सबको पता है। हादसे में उन्‍नाव रेप केस पीड़िता के परिवार के कई सदस्‍यों की मौत हो गई। 
  • भाजपा सरकार से उम्‍मीद है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।
  • उन्नाव की पीड़िता और उसके परिवार को न्‍याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार आवाज उठाती रहेगी। 
  • राज्‍यपाल से मुलाकात के दौरान उनके साथ राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन आदि मौजूद रहे। 









संबंधित समाचार