

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नव नियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की है। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन समझा जा रहा है कि अखिलेश ने उन्नाव रेप कांड सहित राज्य के ताजा हालात पर भी आनंदीबेन से चर्चा की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की है। इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा जा रहा है। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य के हालात बेहद खराब हैं।
अखिलेश की मीडिया से बातचीत की खास बातें
Samajwadi Party Chief and former UP CM Akhilesh Yadav: Yesterday I met the family (Unnao rape survivor's family), they are in immense pain. They do not believe the admn anymore because they have struggled since day 1, they want justice. Hopeful that govt will give them justice. pic.twitter.com/jRKXOWcxR3
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019