Lucknow Airport: लखनऊ के लिये फ्लाइट बुकिंग से पहले पढ़ें ये बड़ी खबर, परेशान हो सकते हैं आप
यदि आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाले हैं तो ये खबर आपके जरूरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यदि आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाले हैं तो ये खबर आपके जरूरी है। यदि आप अगले 5 महीने के अंदर बाई एयर लखनऊ जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिये और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है।
दरअसल, लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगले 137 दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह सकता है। लखनऊ एयरपोर्ट का रनवे आज यानी 1 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। 15 जुलाई दिन के आठ घंटों में यहां न कोई फ्लाइट आएगी और न ही कोई विमान यहां से उड़ान भरेगा। दिनभर की उड़ानें रीशेड्यूल होने के कारण हजारों यात्री प्रभावित होने वाले है। पहले ही दिन इसका यात्रियों पर असर देखने को मिला है।
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर रन वे को क्यों बंद किया गया।
यह भी पढ़ें |
Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर अगले पांच महीनों तक रात में बंद रहेंगी विमान सेवाएं, जानिये कारण
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन ने गत दिनों नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को एक प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव के तहत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल टी-3 के निर्माण के बाद अब रनवे के समानांतर टैक्सी वे बनाया जाएगा। महानिदेशालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब रनवे की मरम्मत और समानांतर टैक्सीवे के निर्माण कार्य के चलते यहां प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विमानों का संचालन बंद रहेगा। रनवे मरम्मत के दौरान दोपहर में संचालित होने वाली विमान सेवाओं को निरस्त किया गया है।
अमौसी एयरपोर्ट पर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित प्रतिदिन करीब 155 विमानों की आवाजाही होती है। लेकिन अब यहां 10 बजे से पहले व शाम छह बजे के बाद एयरपोर्ट से 132 विमानों की आवाजाही होगी।
रनवे का आधुनिकीकरण कार्य पूरा होने के बाद यहां से विमानों की लैंडिंग व टेकआफ की प्रक्रिया आसान होगी।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कैश वैन लूट और हत्याकांड में पुलिस ने इनामी राशि को बढ़ाकर किया एक लाख
डाइनामाइट न्यूज़ लखनऊ जाने वाले यात्रियों को सलाह देता है कि वे अपनी यात्रा शुरु करने से पहले संबंधित एयरलाइन से अपडेट जरूर लें।