लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 को उतरेंगे फाइटर प्लेन, यातायात बंद

डीएन ब्यूरो

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन के साथ मालवाहक विमान भी उतरेंगे। एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों पर आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन के साथ मालवाहक विमान भी उतरेंगे। एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों पर आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके कारण लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर से आने-जाने वाले वाहनों के लिये रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

एक्सप्रेस-वे पर कल गरुड़ कमांडो, जगुआर, मिराज, सुखोई, सी-130 सरीखे विमान आपरेशनल अभ्यास करेंगे। अभ्यास को लेकर एक्सप्रेस वे पर आवागमन  पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाहनों को रोकने के लिए एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले हर नाके को सील व फोर्स बल तैनात किया गया है।

इस अवसर पर वाहनो को निकालने के लिये पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है।

बीते वर्ष जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ था, तब भी इस पर विमानों ने उतरने व  उड़ान भरने का अभ्यास किया था। इस बार की खासियत यह है कि पहली बार यहां वायुसेना के परिवहन विमान इस एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। युद्ध जैसी आपात स्थिति में सड़कों पर ही विमान उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है।
 










संबंधित समाचार