देखिये, रायबरेली रेल हादसे पर क्या बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार

डीएन संवाददाता

रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। अब तक 5 यात्रियों की मौत की खबर है। इस रेल हादसे को लेकर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की, पढ़िये क्या बोले एडीजी..



लखनऊ: बुधवार की सुबह रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। यह हादसा ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुआ। 

घटनास्थल की तस्वीर

इस रेल हादसे को लेकर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गये हैं।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबल व लोग

यह भी पढ़ें: यूपी रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, देखिये क्या बोल रेल मंत्री

उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है और कुछ लोग घायल है।

घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात

घायलों को इलाज के लिये तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन पूरे ऑपरेशन में जुटा हुआ है। 










संबंधित समाचार