यूपीः बसपा के 9 बागी विधायक आज सपा में हो सकते हैं शामिल, करेंगे अखिलेश यादव से मुलाकात

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचलें तेज होने लगी है। बसपा से बागी हुए 9 विधायक आज अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2021, 11:12 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की नजदीक आती तिथि से पहले राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज होने लगी है। मायावाती की बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) से बागी हुए 9 विधायक आज अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि बसपा के ये आज विधायक सपा का दामन थाम सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो साफ है कि यूपी विधान सभा चुनाव से पहले राज्य में बसपा की जमीन तेजी से खिसक रही है।

यूपी में मायावाती द्वारा गत दिनों पार्टी के कद्दावर और विधानमंडल में सदन के नेता लालजी वर्मा और कई वर्षों से विधायक रहे राम अचल राजभर  को पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद बसपा में कर एक बार फिर से बगावत तेज हो गई है। इन दो नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के बाद बसपा से निष्कासित विधायकों की संख्या 11 हो गई है। इसके साथ ही पार्टी में बगावत भी जोरों पर है। 

इससे पहले भी असलम राइनी समेत 7 विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। बसपा से निष्कासित नेताओं में असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज),  हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) वंदना सिंह-( सगड़ी-आजमगढ़) लालजी वर्मा (कटेहरी) रामअचल राजभर (अकबरपुर) रामवीर उपाध्याय (सादाबाद) और अनिल सिंह (उन्नाव) शामिल हैं।

चुनाव से पहले बसपा के बागी नेता भी अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ने में लगे हुए हैं। आज 9 बागी विधायक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि ये सभी नेता समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

हाल के दिनों में बसपा समेत कई अन्य पार्टियों के नेता अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का दमन थाम चुके हैं। सपा में दूसरे पार्टियों के असंतुष्ट नेताओं के आने का सिलसिला जारी है।
 

No related posts found.