यूपी में 43 आईपीएस अफसरों के तबादले, 16 जिलों के कप्तान भी बदले गये
राज्य की कानून व्यस्था को और दुरस्त करने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 43 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी के साथ 16 जिलों के कप्तान भी बदले गये हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राज्य की कानून व्यवस्था को और दुरस्त करने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश 43 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया हैं। इनमें 24 एएसपी भी हैं। इन्हीं तबादलों के साथ राज्य में 16 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है। इसमें 2015 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को जिलों की कमान सौंपी गई है। कल देर शाम किये गये ये ट्रांसफर शीघ्र प्रभाव के साथ लागू होंगे।
इन तबादलों में 2016 और 2017 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनाती दी गई है। जबकि 6 जिलों के कप्तान एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में 19 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, बदले गये कई जिलों के कप्तान, देखिये लिस्ट
अमरेंद्र सिंह को एसपी सोनभद्र, चक्रेश मिश्रा को एसपी सम्भल, सुकृति माधव को एसपी शामली, डॉ. कौस्तुभ को एसपी संतकबीरनगर, अपर्णा गौतम को औरैया, सुनीति को एसपी अमरोहा, विपिन टाडा को एसपी बलिया, अविनाश पाण्डेय को एसपी मैनपुरी, नीरज जादौन को एसपी हापुड़, संजीव सुमन को डीसीपी लखनऊ व अमित कुमार को एसपी चंदौली बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Police: यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले, यूपी 112 से हटाये गये बृजेश सिंह
इसके अलावा अपर्णा गुप्ता को एसपी रेलवे मुरादाबाद, मिर्जा मंजर बेग को एसपी पावर कारपोरेशन लखनऊ, अनिल मिश्रा को एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय, सचिंद्र पटेल को एसपी एटीएस लखनऊ, सोनम कुमार को एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर, निपुण अग्रवाल को एडिशनल एसपी शाहजहांपुर, केशव कुमार को एडिशनल एसपी मेरठ, के वेंकट अशोक को एडिशनल एसपी आगरा, इराज राजा को एडिशनल एसपी गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता को एडिशनल एसपी आगरा, कुलदीप सिंह गुनावत को एडिशनल एसपी अलीगढ़, आदित्य लंगे को एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा, अॢपत विजयवर्गीय को एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर, कासिम आब्दी को एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, सौरभ दीक्षित को एडिशनल एसपी प्रयागराज तथा अतुल शर्मा को एडिशनल एसपी सहारनपुर के पद पर तैनात किया गया है। चारू निगम को उपायुक्त, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर भेजा गया है।