UP Panchayat Polls Results: सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही युवा अंशु जीतीं प्रधानी का चुनाव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। चुनाव में कई ऐसे कई प्रत्याशी भी हैं, जिनकी जीत कई कारणों से सुर्खियों में हैं। ऐसे ही प्रेरक कहानी 22 साल की अंशु की भी है। पढिये पूरी रिपोर्ट

अंशु द्विवेदी ने जीता चुनाव
अंशु द्विवेदी ने जीता चुनाव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम दो दिन की मतगणना के बाद अब सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पंचायत चुनाव जीतने वाले ऐसे उम्मीदवार भी सामने आ रहे हैं, जिनकी जीत कई कारणों से सुर्खियां बटोरने वाली हैं। ऐसे ही प्रेरित करने वाली एक कहानी है 22 वर्षीय अंशु द्विवेदी की, जिसने प्रधानी का चुनाव जीता है। 

बाराबंकी की रहने वाली 22 साल की अंशु लखनऊ में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। वह अपने गृहजनपद बाराबंकी में बनीकोडर स्थित दिलोना गांव से पहले ही प्रयास में प्रधान निर्वाचित हो गई। जोशीली और उत्साहित अंशु का कहना है कि ग्राम सभा का चहुंमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

पंचायत चुनाव में अंशु ने दिलोना ग्रामसभा से पहली ही बार में 373 मतों के भारी विजय प्राप्त की है।  अंशु स्नातक करने के पश्चात लखनऊ में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। गांव आने पर गांव की अव्यवस्थाओं से परेशान रहती थी, जिसको लेकर उन्होंने चुनाव में लड़ने की ठानी। 

अंशु का कहना है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी चलती रहेगी और ग्राम सभा में कार्य का अनुभव भी आगे की परीक्षा में काम आएगा। सही मौके पर आगे जाकल सही फैसला लिया जायेगा।










संबंधित समाचार