Sunday Lockdown: यूपी में संडे का लॉकडाउन भी खत्म, बाजारों पर पहले की तरह लागू होगी साप्ताहिक बंदी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये राज्य में रविवार को लागू की गयी लॉकडाउन की व्यस्था को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकने के लिए राज्य में लागू वीकेंड लॉकडाउन को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया है। शनिवार के बाद अब रविवार के लॉकडाउन की व्यस्था को भी खत्म कर दिया गया है। राज्य के बाजारों पर लॉकडाउन से पहले होने वाली साप्ताहिक बंदी का नियम लागू होगा।
उत्तर प्रदेश में अनलॉक-4 के तहत सरकार द्वारा लॉकडाउन में पहले सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी कर दी थी। अब सरकार ने रविवार की बंदी की बाध्यता को भी खत्म कर दी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म हुआ तो भय के बीच बाहर निकले लोग, देखिये कैसा नजारा
अब उत्तर प्रदेश के सभी बाजार अपनी पुरानी साप्ताहिक बंदी के हिसाब से ही खुलेंगे और बंद होंगे। बाजारों में पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकेगी। मलतब लॉकडाउन से पहले जो बाजार सप्ताह में जिस दिन बंद रहते थे, अब उसी दिन बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकार ने थाना दिवस और तहसील दिवस भी शुरू करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद रविवार को होने वाला लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की। इससे पहले सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया था और अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है। इससे पहले लॉकडाउन के तहत सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बाजारों समेत अन्य क्रियाकलापों को बंद रख दिया गया था, लेकिन अभ ऐसा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: सड़कों पर भूखे-प्यासे लोगों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने सरकार को दिया ये खास सुझाव..
सरकार ने इस ऐलान के साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाने का ऐलान किया गया है। लोगों से कोरोना से बचाव के लिये अन्य सभी जरूरी उपाय अपनाने को भी कहा गया है।