उपराज्यपाल यमुना नदी की सफाई करने के आप सरकार के प्रयासों का श्रेय ले रहे: दिल्ली के मंत्री का आरोप

दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना यमुना नदी को साफ करने के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रयासों का श्रेय खुद ले रहे हैं। मंत्री ने उपराज्यपाल के दावों को ‘भ्रामक और बेबुनियाद’ बताया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2023, 8:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना यमुना नदी को साफ करने के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रयासों का श्रेय खुद ले रहे हैं। मंत्री ने उपराज्यपाल के दावों को ‘भ्रामक और बेबुनियाद’ बताया।

हालांकि, अभी उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई है। भारद्वाज का बयान उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी उस प्रेस विज्ञप्ति के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि नजफगढ़ नाले में ‘बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड’ (बीओडी) का स्तर पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत कम हो गया है।

यमुना में लगभग 70 प्रतिशत अपशिष्ट जल नजफगढ़ नाले के जरिये पहुंचता है। बीओडी में कमी का श्रेय सक्सेना की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी को दिया गया।

बीओडी पानी की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है, जो एरोबिक सूक्ष्मजीवों द्वारा जल निकाय में मौजूद कार्बनिक पदार्थों को विघटित करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा है। तीन मिलीग्राम प्रति लीटर से कम का बीओडी स्तर अच्छा माना जाता है।

 

Published : 

No related posts found.