उपराज्यपाल सक्सेना ने की दिल्ली पुलिस की सराहना, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बुधवार को इस साल रामनवमी और हनुमान जयंती समारोह के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना


नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बुधवार को इस साल रामनवमी और हनुमान जयंती समारोह के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की।

राजनिवास के एक बयान के अनुसार, उपराज्यपाल त्योहारों के दौरान जमीनी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे थे और इस दौरान शहर में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली में 30 मार्च को मनाई जा रही रामनवमी पर शोभायात्राओं की संख्या 2023 में 52 हो गई जो 2022 में 22 थी और हिस्सा लेने वालों की संख्या 6,100 से बढ़कर इस साल 27,500 हो गई।’’

इसमें कहा गया, ‘‘शहर में छह अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभायात्राओं की संख्या 2023 में 51 हो गई जो 2022 में 17 थी और इन शोभायात्रा में हिस्सा लेने वालों की संख्या 5,500 से बढ़कर इस साल 35,500 हो गई।’’

गौरतलब है कि पिछले साल हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पथराव और झड़प की घटनाएं हुईं थीं।

राजनिवास से जारी बयान में कहा गया है ‘‘त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्सेना ने दिल्ली पुलिस की सराहना की है।’’










संबंधित समाचार